इंतज़ार समय के आने का था
इंतज़ार वक्त के जाने का था
अपने आप को दूर जाते देख
इंतज़ार वापस मुड़ने का था।
इंतज़ार कुछ पाने का था
इंतज़ार कुछ खोने का था
दोनों को तराजू पे रख कर
देख इंतज़ार कुछ करने का था।
इंतज़ार कहीं जाने का था
इंतज़ार कहीं रुकने का था
चलते, दौड़ते गिर पड़े थे
फिर भी, इंतज़ार हमें उड़ने का था।